In order to bring India back on track amid growing Corona virus infection in the country, the Central Government has announced the removal of the restrictions in a phased manner after a lockout of 68 days. In this episode, after Lockdown 4.0, Indian Railways have also put 200 new passenger trains on track. These trains are different from the currently running 15 pairs of Shramik Special and AC Special trains. Please tell that ticket booking for these trains started from May 21 .. Passengers for these trains are now 120 days i.e. 4 months Reservations can also be done earlier.
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच भारत को फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने 68 दिनों की तालाबंदी के बाद चरणबद्ध तरीके से बंदिशें हटाने का एलान कर दिया है. इसी कड़ी में लॉकडाउन 4.0 के बाद भारतीय रेलवे ने भी आज से 200 नई पैसेंजर ट्रेनें पटरी पर उतार दी है. ये ट्रेनें वर्तमान में चल रही 15 जोड़ी श्रमिक स्पेशल और एसी स्पेशल ट्रेनों से अलग हैं बता दें कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 21 मई से ही टिकट की बुकिंग शुरू हो गई थी.. इन ट्रेनों के लिए यात्री अब 120 दिन यानी 4 महीने पहले भी रिजर्वेशन करवा सकते हैं.
#Coronavirus #Lockdown #IndianRailway